Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 3:12 pm IST


पौड़ी के बाजारों में नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें, फायर ब्रिगेड ने पुराने लाइसेंस किए निरस्त


श्रीनगर/कोटद्वार: आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए व्यापारी के साथ-साथ पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. त्यौहारों के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने से जाम की समस्या पैदा होगी. इस तरह की तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए श्रीनगर और कोटद्वार में पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक कर नए प्लान बनाए.पुलिस ने व्यापारियों को हिदायत दी है कि त्यौहारों में व्यापारी दुकानों के बाहर सामान न लगाएं. इसके अलावा पटाखों की दुकान भी बाजार में नहीं लगेगी. पटाखों की सभी दुकानें जीएनटीआई मैदान में लगाई जाएंगी. अगर किसी ने बाजार में पटाखों की दुकान लगाई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही चौपहिया वाहन नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे, जिससे जाम की स्थिति पैदा न हो. चारधाम यात्री मुख्य मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.