Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Aug 2021 9:31 am IST


टीकाकरण के लिए 12 किमी पैदल चलकर भराकांडे और समडर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम


बागेश्वर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में टीकाकरण अभियान जोरशोर से चल रहा है। विभागीय मोबाइल टीम दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर कोविड टीका लगा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कपकोट की टीम ने बोरबलड़ा गांव के समडर और भराकांडे तोक में जाकर पांच दिव्यांगों सहित 73 लोगों का टीकाकरण किया। इस दौरान टीम ने बदियाकोट से गांव तक 12 किमी की दूरी पैदल तय की। कपकोट का दूरस्थ गांव बोरबलड़ा यातायात सुविधा से वंचित है। गांव जाने के लिए बदियाकोट से चढ़ाई पार करनी पड़ती है। कोरोना नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी इस समस्या का सामना करना पड़ा।