उत्तराखंड में जहां एक ओर भारी बारिश से आई आपदा से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विकासनगर से सकून देने वाली तस्वीर सामने आई है. विकासनगर में आसमान में हल्के बादलों के साथ जब इंद्रधनुष उभर कर आया, तो लोग एक टक देखते ही रह गए.आसमान में इंद्रधनुष का नजारा बरबस लोगों को आकर्षित करता रहा.गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है. जहां एक ओर बारिश ने लोगों की परेशानियों को दो गुना कर दिया है, वहीं दूसरी ओर विकासनगर से सकून देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. वैसे तो बारिश के मौसम में इंद्रधनुष का दिखाई देना कोई नई बात नहीं है. बरसात के मौसम में आसमान में इंद्रधनुष के खूबसूरत नजारों का दीदार होता रहता है.
विकासनगर में लोगों ने इस सुनहरे पल को अपने कैमरों में कैद कर लिया. इस दौरान लोग इंद्रधनुष के साथ फोटो खिंचवाते दिखाई दिए, अक्सर ऐसा नजारा कम ही दिखाई देता है.वहीं लोग इंद्रधनुष को देखने के लिए अपने घरों की छत निकले और कई देर तक निहारते रहे.जानिए कैसे बनता है इंद्रधनुष: जब बारिश के मौसम में आसमान में हल्के नीले बादल होते हैं और उन पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो इससे सूर्य के प्रकाश का विकिरण होता है. जिससे सात रंग का इंद्रधनुष दिखाई देता है. वहीं गोलाकार सतरंगी इंद्रधनुष या रेनबो रिंग ऑफ सन कहा जाता है.