Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 2:30 am IST

मनोरंजन

जया ने पूछा महिलाएं वेस्टर्न कपड़े क्यों पहनती हैं, तो बेटी श्वेता ने दिया ये जवाब


जया बच्चन महिला सशक्तिकरण को लेकर अक्सर अपने विचार रखती हैं। वे महिलाओं से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय रखतीं हैं।  इस बार उन्होंने महिलाओं की पश्चिमी संस्कृति को अपनाने की उनकी इच्छा पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा महिलाओं को वेस्टर्न कपड़े क्यों पहनने पड़ते हैं ? अपनी पोती के साथ बातचीत में जया बच्चन ने पोडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के दौरान अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन से सवाल किया। लेटेस्ट पॉडकास्ट का सब्जेक्ट था 'वन क्राउन, मेनी शूज।'
इस पर अपनी मां यानी जया बच्चन को जवाब देते हुए श्वेता ने कहा, "बहुत सारी महिलाएं आज सिर्फ घरेलू नहीं हैं, वे घर से बाहर निकल रही हैं, नौकरी कर रही हैं। ऐसे में साड़ी पहनने की तुलना में पैंट और टी-शर्ट ज्यादा कंफर्टेबल होती है। हालांकि जया अपनी बेटी की इस बात से सहमत नहीं होती है और तर्क देती हैं "मुझे लगता है कि हमने इस बात को मान लिया है कि पश्चिमी पहनावा एक महिला को पुरुष-शक्ति देता है, मैं एक महिला को नारी शक्ति में देखना पसंद करूंगा, मैं यह नहीं कह रही हूं, 'जाओ साड़ी पहनो, लेकिन पश्चिम में भी स्त्रियां अच्छे कपड़े पहनती थीं लेकिन तय यह सब काफी बाद में बदल गया, जब उन्होंने पैंट शर्ट पहनना शुरू कर दिया।