Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Oct 2021 10:41 am IST

ब्रेकिंग

बिंदाल चौकी इंचार्ज पर लगा बेवजह परेशान करने का आरोप


राजेंद्र नगर स्थित चाय सुट्टा बार रेस्टोरेंट के संचालक श्री आलोक मेहता के अनुसार कैंट थाने की  बिंदाल चौकी इंचार्ज प्रवीन सैनी द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से अनावश्यक रुक से, बेवजह परेशान किया जा रहा है । दो दिन पूर्व भी चौकी इंचार्ज द्वारा शाम के समय सड़क किनारे रेस्टोरेंट के सामने खड़े दोपहिया वाहनों के चालान काटे गए तथा विरोध जताने पर रेस्टोरेंट संचालक आलोक मेहता को अभद्र भाषा में रेस्टोरेंट में ताला लगवाने की धमकी तक दे डाली । आलोक के अनुसार चौकी इंचार्ज के खिलाफ पूर्व में भी अनुचित तरीके से व्यापारियों का उत्पीड़न करने के इल्जाम लगाए जाते रहे हैं, जिनकी शिकायत उनके उच्चाधिकारियों से भी की गई थी  चौकी इंचार्ज के द्वारा रेस्टोरेंट में आए ग्राहकों के सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों का चालान करने से ग्राहक उनके रेस्टोरेंट में आने से डरने व कतराने लगे हैं, जिससे उनके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है । वे चाहते हैं कि भविष्य में उन्हें बेवजह परेशान न किया जाए ।