वड्डा चौपखिया मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बढ़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने अराध्य चौमू बाबा के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। ढोल नगाड़ों के साथ परंपरागत तरीके से भगवान चौमू देवता के डोले जैसे ही मुख्य मंदिर परिसर में पहुंचे, पूरी घाटी भगवान की जयकारे से गूंज उठी। गुरुवार को चौपखिया मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा मेले हमारी पहचान व धरोहर हैं।