Read in App


• Tue, 25 Jun 2024 1:44 pm IST


मंगलौर विधानसभा उपचुनाव : पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतजार


मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के बाद कांग्रेसी दिग्गजों ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार गरमा दिया है। पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को अब स्टार प्रचारक सचिन पायलट का इंतजार है। माना जा रहा है पायलट मंगलौर सीट पर गुज्जर वोट बैंक को प्रभावित कर सकते हैं।

मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर प्रचार के लिए प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों ने मोर्चा संभाल रखा है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत पार्टी के विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद जनसंपर्क पर पार्टी प्रत्याशियों के वोट मांग रहे हैं।