जिला वन प्रभाग के मास्टर कंट्रोल रुम में वनाग्नि की घटनाओं की निगरानी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित जियो पोर्टल भुवन का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया गया है. जियोपोर्टल भुवन जंगल की आग के अलावा चक्रवात, सूखा, भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाओं की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देने में समक्ष है. मास्टर कंट्रोल रुम में तैनात वन रक्षक जैसे ही जियो पोर्टल भुवन ओपन कर फॉरेस्ट फायर पर क्लिक करता है, तो नियर रियल टाइम फॉरेेस्ट फायर की घटनाएं गुलाबी डॉट से भारतीय मानचित्र पर अंकित हो जाती हैं. राज्य और क्षेत्र विशेष पर फोकस कर वहां की घटनाओं का पता किया जा सकता है.