तवाघाट- लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामारी पेलसीती झरने के पास पहाड़ी दरकने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक घायल हो गया। हादसे में सेना के दो जवान बाल-बाल बच गए। दोनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि बोल्डर की चपेट में आने से जिप्सी और पोकलैंड मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। गर्ग एंड गर्ग कंपनी के जेई महेंद्र धामी ने बताया कि मंगलवार को एनएच पर ब्लास्टिंग के लिए मजदूर होल बनाने का कार्य कर रहे थे। शाम चार बजे अचानक पहाड़ी दरकने से बोल्डर गिरे और एनएच पर काम कर रहे नेपाल निवासी नर बहादुर रोका (45) की मौके पर मौत हो गई जबकि पदम सिंह कुंवर (38) पुत्र वीर सिंह दार्चुला नेपाल निवासी घायल हो गए। इसी दौरान धारचूला की ओर आ रही आर्मी की जिप्सी भी पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि जिप्सी में बैठे दो जवानों के तेजी से घटनास्थल से दूर भागने से वे सुरक्षित बच गए। घायल मजदूर को धारचूला लाया गया। गर्ग एंड गर्ग के जेई धामी ने बताया कि घटना की सूचना प्रशासन को दे दी है।