देश और दुनिया में ड्रोन टेक्नोलॉजी बेहद तेजी के साथ विकसित हो रही है. इसका तमाम सेक्टर्स में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस भी ड्रोन तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए राज्य में ड्रोन एक्सपर्ट टीम तैयार करने जा रही है. यह टीम न केवल ड्रोन को उड़ाने में पारंगत होगी, बल्कि ड्रोन रख-रखाव से लेकर ड्रोन ट्रैफिक का भी ज्ञान इस टीम को होगा.
चारधाम यात्रा में ट्रैफिक को कंट्रोल करेगा ड्रोन:
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. ऐसे में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पुलिस इस यात्रा को व्यवस्थित करने में करने जा रही है, जिसके जरिए चारधाम रोड पर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया जा सकेगा. इससे पहले एसडीआरएफ रेस्क्यू और रिलीफ के कार्यों में भी ड्रोन का प्रयोग कर रही