Read in App


• Wed, 20 Mar 2024 10:30 am IST


विद्युत लाइन टूटने से चमोली के 13 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप


चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मंगलवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली. इस दौरान तेज हवा चलने से कई जगह पेड़ टूटने की घटनाएं भी रिकॉर्ड की गई. इससे कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप रही. कुछ स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी भी हुई. चमोली जिले में पेड़ टूटने की घटनाएं सबसे पहले सामने आई. यहां आंधी तूफान के कारण बाजवाला गदेरे में चीड़ के हरे पेड़ टूट कर सड़क के बीचों बीच गिर गए. इससे कई देर तक यातायात प्रभावित भी रहा है. जबकि विद्युत लाइन टूटने से 13 गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप रही.