बागेश्वर: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस अधीक्षक ने छह एसआई का तबादला किया है। इसमें डंगोली के चौकी प्रभारी जीवन सिंह चुफाल को कौसानी थाने की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा कोतवाली में तैनात एसएसआई खष्टी बिष्ट को प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की जिम्मेदारी दी गई है। कौसानी की थानाध्यक्ष निधि शर्मा को कपकोट थाने में भेजा गया है। सुष्मिता राणा को कपकोट से कोतवाली, खुशवंत सिंह को कोतवाली से कोतवाली में तथा भूपेंद्र सिंह को थाना बैजनाथ से चौकी प्रभारी डंगोली बनाया गया है। एसपी अमित श्रीवास्तव ने सभी को नव नियुक्त स्थान पर तैनाती के निर्देश दिए हैं।