DevBhoomi Insider Desk • Fri, 8 Jul 2022 12:00 am IST
कुवैत में बंधक बनाए गए ठाणे दंपति लौटे स्वदेश, स्थानीय पुलिस और भारतीय दूतावास को किया धन्यवाद
हर साल भारत से लाखों लोग विदेश कमाने जाते हैं। कुछ ऐसी ही महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला और उसके पति का कुवैत कमाने गए। लेकिन वहां पर दोनों का शोषण गया और उन्हें बंदी बना लिया। लेकिन स्थानीय पुलिस के 'भरोसा' सेल के प्रयासों और कुवैत में भारतीय दूतावास द्वारा दी गई सहायता के साथ दोनों दंपती को भारत सुरक्षित रूप से लाया गया है।