Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 8:00 pm IST

नेशनल

अंधेपन को खत्म करने के लिए त्वरित कदम जरूरी, डब्ल्यूएचओ ने दिए निर्देश...


विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ ने सभी के लिए नेत्र और दृष्टि की उपलब्धता के लिए त्वरित कदम उठाने की जरूरत बताई है। 

दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र की निदेशक डॉ. पूनम क्षेत्रपाल ने बताया कि, दुनियाभर में दृष्टि दोष या अंधेपन से पीड़ित 2.2 अरब लोगों में से करीब 30 फीसदी दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में रहते हैं। 

वहीं हैदराबाद में एकीकृत जन-केंद्रित नेत्र देखभाल पर सदस्य देशों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, दुनिया में दृष्टिहीनता के आधे मामलों को रोका जा सकता था, जबकि अब भी इन्हें इलाज की दरकार है।