हल्द्वानी में सफाई कर्मियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शहरी विकास मंत्री के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की काफी कोशिश की। लेकिन सफाई कर्मचारी नहीं माने जिसके बाद मंत्री बंशीधर भगत सफाई कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री ने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया है कि वो सीएम के सामने उनकी मांगों को रखेंगे।