Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 9:00 am IST

नेशनल

8 अप्रैल को चेन्नई में रहेंगे पीएम मोदी, पीएम के दौरे के मद्देनज़र ड्रोन पर लगी रोक...


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को चेन्नई दौरे पर रहेंगे। वहीं पीएम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ ही अन्य रेल अन्य रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। 

वहीं पीएम के चेन्नई दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दी है। चेन्नई पुलिस ने ग्रेटर चेन्नई सीमा में सुबह 6 से रात 10 बजे तक ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है। बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी आठ और नौ अप्रैल के बीच चुनावी राज्य कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के तीन प्रमुख राज्यों का दौरा करेंगे। 

सबसे पहले पीएम तेलंगाना में 11,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कर्नाटक में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम कार्यालय के मुताबिक, अनुसार पीएम मोदी आठ अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। पीएम मोदी पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

इसी दिन पीएम चेन्नई हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान अन्य रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और हरी झंडी भी दिखाएंगे।