Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Jan 2023 11:00 pm IST


कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में दूर-दूर से पहुंचे फरियादी, ऐसे हुआ एक्शन


उत्तराखंड के सबसे फेमस आईएएस दीपक रावत अक्सर अपने एक्शन के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं. दीपक रावत की एक्शन पैक्ड छापेमारी, कार्रवाई और मौके पर अधिकारियों को डांट फटकार के वीडियो पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करोड़ों लोग देखते चुके हैं. वर्तमान में दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर के पद पर तैनात हैं और हर शनिवार को वो हल्द्वानी कमिश्नर कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगा रहे हैं. उनके काम करने की शैली से प्रभावित फरियादी बड़ी संख्या में आम जनता दरबार में आ रहे हैं.इसी कड़ी में आज भी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोग हल्द्वानी कैंप ऑफिस पहुंचे. कुमाऊं कमिश्नर के इस जनता दरबार में कुमाऊं मंडल के दूरस्थ जिले- पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत से लंबे समय से परेशान फरियादी आस लेकर पहुंचे. आज पहुंचे ज्यादातर मामले जमीनी फ्रॉड व सामान्य जन समस्याओं के रहे, जिनका कमिश्नर दीपक रावत ने मौके पर ही निस्तारण करवाया. सुबह से ही कैंप कार्यालय में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी बारी लगाकर अपने नंबर का इंतजार किया.