Read in App


• Wed, 13 Mar 2024 12:45 pm IST


कैंद्र के सीएए लागू करने के निर्णय को मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को बताया ऐतिहासिक


क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल  ने केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। 

डॉ अग्रवाल ने कहा कि इस अधिनियम से पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

डॉ अग्रवाल ने मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार किया है। साथ ही इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी साथियों का अभिनन्दन किया है।