'बॉलीवुड का ईस्टवुड' कहे जाने वाले फिरोज खान को दुनिया जाने माने अभिनेता, फिल्म एडिटर, निर्देशक और प्रोड्यूसर के तौर कर पहचानती है। इसके अलावा उन्हे अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाना जाता है। यही अंदाज था उनका जिसके चलते उन्होने पाकिस्तान में जाकर पाकिस्तान की ही बुराई कर डाली....जानिए ये पूरा मामला और साथ ही फिरोज खान की 82वी बर्थ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़े और रोचक किस्से....