उत्तरकाशी : पुरोला रोड पर स्थित एक दुकान की खिड़की की जाली काटकर चोरों ने दुकान में रखी करीब 70 हजार की नकदी उड़ाई। दुकानदार ने चोरी की घटना की तहरीर दी है। चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।शहर के बीच पुरोला रोड पर अजय जैन की कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है। बृहस्पतिवार सुबह जब उन्होंने दुकान खोली तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि चोर दुकान के पीछे वाली खिड़की की जाली काट कर अंदर घुसे थे और दुकान में रखी करीब 70 हजार की नगदी ले उड़े। उन्होंने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। इधर, थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने बताया कि शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।वहीं, नगर पंचायत नौगांव प्रशासन ने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे तो लगाए हैं, लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा कैमरे खराब पड़े हुए हैं। इधर, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिपेंद्र बमोला का कहना है कि बाजार क्षेत्र में आठ कैमरे लगे हैं, इनमें से सिर्फ दो काम कर रहे हैं। अन्य कैमरों की तार खराब है। स्थानीय स्तर पर सही नहीं होने पर बाहर से तकनीशियन बुलाया जाएगा।