Read in App


• Sun, 3 Jan 2021 11:12 am IST


आढ़त बाजार में लोडिंग अनलोडिंग के लिए वाहनों का समय सीमा तय


देहरादून। आढ़त बाजार की यातायात व्यवस्था को सृदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देशों में कोतवाली पुलिस द्वारा आढ़त बाजार व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें आढ़त बाजार की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उदेश्य से खाद्यान की ढुलान में प्रयोग वाहनों की लोडिंग व अनलोडिंग के दृष्टिगत पूर्व निर्धारित समय में मंथन किया गया । वर्तमान समय में उक्त मार्ग की यातायात व्यवस्था की समीक्षा के उपरान्त आढ़त बाजार के स्थित मार्ग पर वाहनों की लोड़िंग व अनलोडिंग के लिए कोविड-19 महामारी के मध्यनजर प्रभावी अनलॉक प्रक्रिया तथा शिक्षण संस्थानों के विधिवत न खुलने के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त पूर्व निर्धारित समयावधि में संशोधन करते हुए प्रातः 09.00 से 11.00 बजे तक तथा सांय 16.30 से 19.00 बजे तक आढ़त बाजार क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की लोड़िंग / अनलोडिंग को प्रतिबंधित किया गया है। आढ़त बाजार व्यापार मंडल को उक्त व्यवस्था को प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु यातायात पुलिस को अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा की गई है ।