गंगा घाटों की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए भीमगोड़ा क्षेत्र की बाल कलाकार जुड़वा बहनें जेसिका और जहान्वी ने मुख्य नगर अधिकारी से मुलाकात की। जुड़वा बहनों ने सुझाव दिया कि गंगा घाटों पर चटाई स्टैंड बनाए जाएं। मुख्य नगर अधिकारी दयानंद सरस्वती ने सुझाव पर अमल करने का भरोसा दिलाया। जेसिका और जहान्वी बॉलीवुड की फिल्म फोरेंसिक-2 में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए जब मुंबई गई तो घूमने के लिए जुहू बीच गई। वहां शाम को काफी भीड़ होती है। बीच पर आने वाला कोई भी व्यक्ति बैठने के लिए प्रतिबंधित प्लास्टिक की चटाई का उपयोग नहीं करता है। बीच पर घूमने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए नगर निकाय की तरफ से चटाई स्टैंड बनाए हैं। स्टैंड से चटाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। उपयोग करने के बाद लोग चटाई वापस स्टैंड में जमा कर देते हैं।