Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Aug 2021 1:13 pm IST


इस तारीख से खुलेंगे छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को लिए स्कूल


प्रदेश में 16 अगस्त से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को लिए स्कूल खुलने जा रहे है। जिसके लिए सरकार 4100 जूनियर हाईस्कूलों में सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराएगी साथ ही इन स्कूलों की भोजनमाताओं के लिए एप्रेन हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। बता दें कि छठी से आठवीं स्तर के 5234 स्कूलों में से 4156 के लिए विशेष कोविड बजट का आदेश एसपीडी बंशीधर तिवारी ने जारी किया। सभी स्कूलों को छात्रों संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। एसपीडी ने बताया कि प्रथम चरण में दो अगस्त से नवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोलना जा रहा है।