Read in App


• Sat, 16 Mar 2024 10:49 am IST

अपराध

पंतनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, दिल्ली सप्लाई करता था चरस की खेप


रुद्रपुर: सिडकुल चौकी पंतनगर पुलिस ने आधा किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी चरस की खेप दिल्ली सप्लाई करने जा रहा था.पुलिस के मुताबिक सिडकुल चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार टीम को आते दिखाई दी. पुलिस टीम ने कार रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार लेकर भाग गया. हालांकि टीम ने कुछ दूरी पर बेरिकेटिंग लगाकर पारले चौक के पास कार को रोक लिया और तलाशी ली. इस दौरान आरोपी के पास से 520 ग्राम चरस बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनीष कुमार निवासी पिथौरागढ़ बताया है. आरोपी चरस को पहाड़ से लेकर दिल्ली ले जा रहा था, जहां पर वह चरस को ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था. बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा पुलिस ने लमगड़ा विकासखंड में 875 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत 87 हजार रुपए से अधिक की बताई जा रही है. आरोपी चरस को उसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए हल्द्वानी ले जा रहा था.