Read in App


• Wed, 3 Mar 2021 8:01 am IST


दाखिला लिया और गायब हो गए 278 छात्र


नैनीताल- हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लेेने के बाद 278 छात्र गायब हो गए। इसका पता तब चला जब उनके परीक्षा फार्म नहीं भरे गए। इन छात्रों ने प्रवेश शुल्क भी जमा किया है।

एमबीपीजी कॉलेज में इस बार स्नातक प्रथम वर्ष समेत सभी कक्षाओं में प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया से किए गए थे। पांच महीने तक चली ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कतों के कारण अब तक छात्र-छात्राएं अपनी समस्याएं लेकर कॉलेज आ रहे हैं।