Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 8:00 am IST


MBPG कॉलेज में सीटों को लेकर छात्रों का हंगामा, कॉलेज और पुलिस प्रशासन के साथ बड़ी नोकझोंक


हल्द्वानी:कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी (Moti Ram Babu Ram Government Post Graduate College) कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्राचार्य से मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में सीटें बढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे. इस बीच कॉलेज में कुछ अराजक तत्वों के पहुंचने से और बवाल हो गया.

वहीं, कॉलेज में अराजकता के माहौल की सूचना कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस प्रशासन के साथ भी काफी नोकझोंक हुई. वहीं, कुछ छात्र पुलिस और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी पर उतारू हो गए.

इधर, इस मामले में एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर लेवल तक पहुंचा दिया जाएगा. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोतरी करना उनके अधिकार में नहीं है. छात्र उनको ज्ञापन दें और वो उसे कुलपति के पास भिजवा देंगे.