Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 11:35 am IST


नर्सरी के 50 प्रतिशत हिस्से में लगाये जायेंगे चाय के पौधे


लोहाघाट दिगालीचौड़ की पौधशाला (नर्सरी) जल्द ही चाय की खुशबू से महकेगा। इस पौधशाला के50 प्रतिशत हिस्से में चाय के बागान लगाए जाएंगे। इसके लिए चाय की पौध लगाना शुरू कर दिया गया है। जिला उद्यान अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद कुछ समय पहले उद्यान विभाग की ओर से दिगालीचौड़ पौधशाला की करीब 8.77 हेक्टेयर में से 4.67 हेक्टेयर जमीन चाय बागान लगाने के लिए चाय विकास बोर्ड को दी गई है। पौधशाला का यह हिस्सा बंजर था, जबकि शेष 4.10 हेक्टेयर जमीन पर पौधशाला ही रहेगा। अब बाकायदा चाय बोर्ड ने यहां चाय के पौध लगाना शुरू कर दिया है। इस काम में 25 महिलाएं लगी हैं। चाय के पौध लगाने का का काम दो माह में पूरा कर लिया जाएगा।