Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 9:11 pm IST


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के दो साल पूरे होने पर वर्चुअल बैठक का हुआ आयोजन


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दो साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर लोक सभा, दिल्ली द्वारा देश भर के पीठासीन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने दो साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी गयी। वहीं सभी राज्यों के पीठासीन अधिकारियों ने भी अपने -अपने कार्यकाल के अनुभव को भी साझा किया गया। लोक सभा अध्यक्ष की  अध्यक्षता में  आयोजित  वर्चुअल  बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने भी प्रतिभाग किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने अपने चार साल के कार्यकाल के  कार्यों  को डिजिटल पटल के माध्यम से बैठक में रखा।