Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 5 Nov 2021 10:33 am IST


अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार


 हरिद्वार।  कोतवाली गंगनहर पुलिस ने रामपुर गांव में कब्रिस्तान के रास्ते पर गश्त करते हुए दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया । कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बाबू पुत्र सुरेश कुमार निवासी सरस्वती विहार कोतवाली गंगनहर तथा आकाश राणा पुत्र वीरेंद्र राणा निवासी ग्राम सुनहरा कोतवाली गंगनहर शामिल हैं ।उनके पास से एक अनाधिकृत तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा लक्ष्मण सिंह और सिपाही जितेंद्र तथा संदीप आदि शामिल रहे।