Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Feb 2023 4:59 pm IST


टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले में एक युवक घायल


टनकपुर : टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले में एक युवक घायल हो गया। युवक का उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। बुधवार सुबह आमबाग मार्ग में छीनीगोठ निवासी 25 वर्षीय दीपक गहतोड़ी पुत्र नवीन गहतोड़ी पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। पास में ही मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉ उमर ने बताया युवक का उपचार किया जा रहा है।