कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी की नीलम भारद्वाज का प्रदेश की अंडर.19 बालिका वर्ग में चयन हुआ है। जिसके बाद से परिवार में खुशी की लहर है। नीलम इससे पहले भी उत्तराखंड के लिए अंडर.19 अंडर.23 व सीनियर महिला क्रिकेट टीम से बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड ट्रॉफी में खेल चुकी है। नीलम रामनगर की जीजीआईसी में 11वीं में पढ़ती हैं। नीलम के कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने बताया कि नीलम प्रतिभावान खिलाड़ी है। नीलम सीधे हाथ की ऊपरी क्रम के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज है।