महानगर देहरादून के जाखन, राजपुर रोड़ पर स्थित स्वस्तिक आयुर्वेदा एवम होम्योपैथिक क्लिनिक विभिन्न रोगों के उपचार हेतु एक वरदान साबित हो रहा है क्योंकि यहां पर निशुल्क परामर्श दिया जाता है । इस आयुर्वेदिक क्लिनिक की संचालिका डॉ. प्रेरणा गुसाईं ने पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस का कोर्स करने के पश्चात करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जाखन, राजपुर रोड़ पर अपना क्लीनिक स्थापित किया था । इस क्लिनिक में bone setting therapy, साइटिका, स्लिप डिस्क, disc buldge आदि रोगों के उपचार की सुविधा विशेष रूप से है और साथ ही साथ त्वचा रोग, पेट की समस्या, घुटना - कोहनी दर्द, माइग्रेन आदि की समस्याओं का इलाज भी आयुर्वेदिक पद्धति से सफलतापूर्वक किया जाता है । काइरोप्रैक्टिक उपचार पद्धति, जिसमें थेरेपिस्ट अपने हाथों के प्रयोग से आपको हड्डियों, मांसपेशियों और जोड़ों की परेशानियों में राहत प्रदान करते हैं, इस क्लिनिक की सबसे प्रमुख विशेषता है । काइरोप्रैक्टिक हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम और हड्डियों के तंत्र में आने वाले किसी विकार का बिना ऑपरेशन के किए जाने वाले उपचार का ही एक प्रकार है ।