बागेश्वर : रामलीला कमेटी कांडा के तत्वावधान में इन दिनों रामलीला की तैयारी चल रही है। कलाकारों को तालीम दी जा रही है। रामलीला के मुख्य पात्रों के भूमिका में इस बार भी बेटियां नजर आएंगी। रामलीला कमेटी सचिव जीतेंद्र वर्मा ने बताया 63वें वर्ष में रामलीला प्रवेश कर रही है। इस मौके पर व्यवस्थापक दरपान सिंह धपोला, संरक्षक बीरेंद्र नगरकोटी, निर्देशक भूपाल सिंह नगरकोटी, साक्षी साह, हीरा सिंह कर्म्याल, भैरव दत्त चंदोला, आन्नद धपोला, कुंदन नगरकोटी आदि मौजूद रहे।