Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Sep 2021 12:31 pm IST

ब्रेकिंग

नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा


काशीपुर की नगर निगम बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक के दौरान यात्रा भत्ता को लेकर नगर निगम के पार्षद एकजुट हो गए और सदन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान पार्षद अनिल कुमार चौहान सदन में ही बैठक के दौरान धरने पर बैठ गए। जिस पर नगर निगम की एमएनए आकांक्षा वर्मा ने एक्ट के तहत पार्षदों को यात्रा भत्ता देने की बात कही, साथ ही कहा कि आगे भविष्य के लिए भी अनुमोदन कर दिया गया है। बैठक में सबसे पहले कार्यकारिणी समिति से अनुमोदित सेप्टेज कार्य योजना पर उपविधि बनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। अनुमोदित हाउस व कॉमर्शियल टैक्स के लिए शासन से प्राप्त निर्देश व नियमावली पर विचार-विमर्श के दौरान पार्षदों ने सर्किल रेट के आधार पर टैक्स लगाने के मामले में हंगामा किया साथ ही उसे मानने से इनकार कर दिया।