पौड़ी- आम आदमी पार्टी के पौड़ी विधान सभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने दावा किया है कि उत्तराखंड में आप, सत्ता में आते ही छह माह के भीतर एक लाख युवाओं को रोजगार देगी। मुख्यालय पौड़ी स्थित कार्यालय में पहाड़ी ने कहा कि पार्टी ने प्रदेशभर में फ्री बिजली गारंटी कार्ड अभियान चलाया। इसे जनता ने भरपूर सहयोग दिया। अब पार्टी जल्द ही प्रदेश में रोजगार गारंटी कार्ड वितरण अभियान शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीएम पद प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल की घोषणा के तहत कार्यकर्ता घर-घर जाकर रोजगार गारंटी कार्ड वितरण करेंगे।