चमोली पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि उत्तराखंड की जनता के सपनों को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। हर क्षेत्र में विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।
गोपेश्वर स्थित एक लॉज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब दिए। कोठियाल ने कहा कि साढ़े चार साल प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया। अब चुनाव से पहले विभागों में भर्तियों की बात कही जा रही है, जिसका पूरा होना संभव नहीं है। कहा कि आप की सरकार बनेगी तो रोजगार, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं पर पूरी योजना के साथ काम किया जाएगा। गैरसैंण स्थाई राजधानी बनाने के लिए पहले मॉडल तैयार किया जाएगा।