नई दिल्लीः कांग्रेस ने महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया। राहुल-प्रियंका गांधी ने पीएम आवास का घेराव किया। प्रदर्शन को देखते हुए अकबर रोड पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पुलिस ने तीन लेयर में जवानों को तैनात किया। किसी भी कार्यकर्ता अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बीच, केंद्र के खिलाफ विरोध जताने के लिए सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के सभी सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।