पुरोला। पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की बर्खास्तगी पर हाईकोर्ट के स्टे के बाद उनके पुरोला आगमन पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने हाईकोर्ट से मिली राहत को सच्चाई की जीत बताया और बाद में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।
पिछले सप्ताह नगर पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के आरोप लगने पर सरकार ने उन्हें पद से हटाने के आदेश जारी कर दिया था। आदेश के खिलाफ नेगी ने हाईकोर्ट में अपील की जहां उन्हें स्टे मिल गया। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के पुरोला आगमन पर उनके समर्थकों ने रैली निकालकर उनका स्वागत किया। नेगी का डामटा, बार्नीगाड, नौगांव व हुडोली में भव्य स्वागत किया गया। रैली में उन्होंने विरोधियों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।