उत्तरकाशी : पुरोला क्षेत्र के बीएल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एएस भंडारी फिर से अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने सेवानिवृत्ति तक अपनी सेवा जारी रखने का अनुरोध स्वीकार किया है। जिसके बाद पुरोला में व्यापार मंडल पदाधिकारियों और लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।पुरोला सीएचएसी में बाल रोग डॉ की तैनाती को लेकर पुरोला व्यापार मंडल व क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा था। कहा था कि डॉ की तैनाती होने से क्षेत्रीय लोगों को दिक्कतें हो रही है। दरअसल, बीते 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर कुछ कथित पत्रकारों पर स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एएस भंडारी ने अनावश्यक उल्टे सीधे सवालों से परेशान करने व छवि धूमिल करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद सेवानिवृति से पूर्व ही बीआरएस लेने को लेकर वे छुट्टी पर चले गए थे।