देहरादून। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ऋषिकेश थाने की पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक लाख आठ हजार रुपये की करीब 15 पेटी शराब बरामद हुए। पुलिस के अनुसार तस्करी में प्रयुक्त वाहन UA07-D-6588 को सीज किया गया। आरोपी की पहचान दीपक चौहान पुत्र सबल सिंह चौहान निवासी बलजीत फार्म खाद्री श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई।