नैनीताल-ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा सुरंग के तोक तीता में आजादी के बाद पहली बार कोई विधायक पहुंचा। जहां विधायक को बिजली के तार पोलों के बजाय पेड़ों में बंधे हुए मिले। सोमवार को विधायक राम सिंह कैड़ा ने चार किलोमीटर पैदल चलकर उक्त तोक में ग्रामीणों के बीच पहुंचे। गांव में बिजली के तार पोलों के बजाय चीड़, काफल और अयार के पेड़ों में बंधे हुए मिले। विधायक कैड़ा ने कहा जिस तरह पोलों के जगह पेड़ों पर तार बधे हैं, उससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है पूर्व में करंट लगकर कई मवेशी मर चुके हैं। विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर पेड़ों की जगह पोलों में तार लगाने को कहा। पेड़ों में तार बांधना यह गंभीर विषय है इसको विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसके अलावा विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।