Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 30 Apr 2022 3:30 pm IST


दीवा रेंज से सटे गांव आग से धधके


पौड़ी: पोखड़ा रेंज के बाद अब वन विभाग की दीवा रेंज से सटे हुए जंगल आग से धधकने शुरू हो गए हैं। पोखड़ा रेंज में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई हैं, लेकिन विभाग द्वारा वनाग्नि को रोकने के दावे खोखले साबित दिखाई दे रहें हैं। आग से क्षेत्र के चारों तरफ धुंध छा गई हैं। इधर वन्य जीवों के लिए वनाग्नि खतरा बनने लगी हैं। बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ रहा हैं, जिससे जंगल धधक रहे हैं। पोखड़ा रेंज के जंगल जहां पहले ही आग से धधक रहे थे, वहीं अब दीवा रेंज के जंगलों ने भी आग पकड़ ली हैं। आग की चपेट में विभाग की कई हेक्टेअर वन भूमि आ गई हैं। दीवा रेंज के जंगलों में लगी आग से बीरोंखाल ब्लाक के कई हिस्सों में धुंध छा गई हैं। पोखड़ा रेंज में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं। शनिवार से दीवा रेंज के किनगोड़ीखाल, गुजडू पट्टी, खाल्यूडांडा, छानीखाल आदि के जंगल आग की चपेट में हैं।