पंजाब में नए मंत्रिमंडल विस्तार के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात की है । आपको बता दें, कि रविवार को शाम 4.30 बजे शपथग्रहण समारोह के लिए राज्यपाल ने सहमति जता दी है । गौरतलब है कि इससे पहले चन्नी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ देर रात तक मंत्रिमंडल को लेकर मंथन किया। चरणजीत सिंह चन्नी आलाकमान के निर्देश पर दिल्ली पहुंचे और राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नई कैबिनेट पर चर्चा की थी । बताया ये भी जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में कैप्टन के 5 विधायक की मंत्री पद से छुट्टी होने जा रही ।