रुद्रप्रयाग:हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान देने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार 14वें दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों के पक्ष में कोई सकारात्मक कार्रवाई न होने से उनमें खासा रोष बना हुआ है। मंगलवार को कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मिलेगा। सोमवार को भी एनएचएम कर्मचारी सीएमओ कार्यालय के सम्मुख एकत्रित हुए, जिसके बाद कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार पर बैठ गए। जो 14वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग व शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पिछले 17 वर्षो से स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी ईमानदारी के साथ सेवाएं दी जा रही हैं। साथ ही कोविड महामारी के दौरान जहां कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य किया, लेकिन आज उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।