चंपावत: विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप उप चुनाव के लिए 31 मई को मतदान संपन्न कराए जाने को लेकर मतदान पार्टियां गोरलचौड़ मैदान से 28 से 30 मई तक आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अपनी निर्धारित तिथियों को मतदेय स्थलों को प्रस्थान करेंगी।
डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए अवगत कराया कि गोरलचौड़ मैदान से मतदान पार्टियों के प्रस्थान एवं मतदान संपन्न कराने के बाद मतदान पार्टियों के वापस संग्रह केंद्र पर पहुंचने के दौरान गोरलचौड़ परिसर में कोई असामाजिक व्यक्ति, अराजक तत्व यदि मादक पदार्थ, अल्कोहल आदि का सेवन किए हुए पाया गया तो संबंधित के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अधीन नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।