Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 5:54 pm IST

नेशनल

कैबिनेट का बड़ा फैसला : जम्मू-कश्मीर में हाइड्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक में किए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर में हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है। जम्मू-कश्मीर में 540 मेगावॉट का कवार हाइड्रो प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 23,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिसके  बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। इसके अलावा भी बुधवार की बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को 820 करोड़ रुपये का वित्तीय समर्थन देने का फैसला किया है। साथ ही  पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) को अब दिसंबर 2024 तक बढ़ाया जाएगा। बता दें कि सरकार इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी की सब्सिडी पर लोन मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन्स को 5800 से बढ़ाकर 10,500 कर दिया गया है। हमारा लक्ष्य है कि 2024 तक 40 लाख वेंडर को लाभ पहुंचाया जाए। स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत अब तक विभिन्न योजनाओं से 16.7 लाख लाभार्थियों को फायदा मिला है।