Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Aug 2022 1:27 pm IST


पुलिसकर्मी के काम से नाराज हुए SSP, किया सस्पेंड


मामला उधम सिंह नगर जिले का है कि यहां एसएसपी ने हाल हीं पुलिसकर्मी नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। बताया जा रहा है कि 17 अगस्त 2022 को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें कोतवाली काशीपुर में तैनात कानि0 नरेन्द्र मेहता द्वारा दिनाँक 13 अगस्त 2022 को एक अभियुक्त को काशीपुर से हल्द्वानी जेल ले जाते वक्त अभियुक्त के साथ आपत्तिजनक फ़ोटो एवं वीडियो बनाए गए व उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई।जिस पर एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया व कानि नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।