Read in App


• Mon, 4 Jan 2021 6:00 pm IST


मनीष सिसोदिया को बहस करनी है तो मझसे करे- प्रभात कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष आम आदमी सेना



आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपना पूरा दमखम लगा रही है। तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी सेना पार्टी के इस चक्रव्यू को तोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। जिसको लेकर आज आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली के केजरीवाल मॉडल के दो बड़े झूठ का खुलासा किया है। इस दौरान प्रभात कुमार ने दिल्ली के कई इलाको के बिजली, पानी के बिलो को मीडिया से साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में जनता को बिजली, पानी मुफ्त में नहीं मिलता है। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार केजरीवाल मॉडल के झूठे वादे करकर उत्तराखंड की जनता को गुमराह करने की कोशिश ना करे।