शहर में कूड़ा उठान के कार्य में नगर निगम की ओर से किराये पर लिए 35 ट्रैक्टर ट्राली के साथ ही कारगी चौक हरिद्वार बाइपास स्थित कूड़े के डंपिंग यार्ड की निगरानी शुरू कर दी गई है। नगर निगम ट्रैक्टर ट्राली पर जीपीएस व डंपिंग यार्ड के पास सीसी कैमरे से निगरानी कर रहा है। ट्रैक्टर ट्राली के नियमित फेरे में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। निगम के आयुक्त अभिषेक रूहेला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमित निगरानी की जाए और उसी के अनुसार भुगतान करें।