Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 8:29 am IST


बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी


पाकिस्तान से बांग्लादेश के आजाद होने के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल, श्रीलंका, भूटान एवं मालदीव की सरकारों के प्रमुखों सहित दुनिया के कई नेता हिस्सा लेने वाले हैं । इस माह के आखिर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होंगे।


वर्ष 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के बाद पाकिस्तान से देश को आजादी मिली थी। इसकी 50वीं वर्षगांठ पर 17 से 27 मार्च तक विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जाना है। आजादी की 50वीं वर्षगांठ और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी साथ-साथ मनाई जाने वाली है।